Vice-Principal Message
प्रिय विद्यार्थियों,
चूरू जिले व रतनगढ़ के अग्रणी एवं प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले इस गौरवशाली महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर उपाधि पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर आपका हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन...।
मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि स्वामी महाविद्यालय आपकी आशा और विश्वास को बनाए रखेगा। मरूधरा रतनगढ़ में गत 15 वर्षों से ज्ञान का आलोक फैलाने वाला यह महाविद्यालय आपके चहुँमुखी विकास के लिए संकल्पित है।
शिक्षा एक सतत साधना है और इस साधना में पूर्ण समर्पण, सामर्थ्य एवं निष्ठा के साथ रहने वाले विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित है। आवश्यकता इस बात की है कि आप कृत संकल्प होकर एक-एक क्षण का सदुपयोग करें। सफलता, श्रम व समय चाहती है इसलिए ज्ञान की गहराईयों में डूबकर विषयवस्तु को ह्रदयंगम कीजिए।
महाविद्यालय परिवार का प्रत्येक सदस्य आपके विकास के लिए समर्पित है। अनुशासन में रहकर पारस्परिक स्नेह और सम्मान रखते हुए हम सब इसका गौरव बढ़ाएँ, ऐसी मेरी अपेक्षा है।
कला, विज्ञान व कम्प्यूटर कोर्सेज में प्रवेश लेकर उपलब्ध सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाते हुए शैक्षिक बुलन्दियों को हासिल करें। प्रवेश के इस सुअवसर पर आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।
